नई दिल्ली, फरवरी 12 -- गर्मी का मौसम किसी के लिए भी बेचैनी भरा हो सकता है। गर्मी में जब पसीना निकलता है औऱ घबराहट होती है तो ना कोई काम आसानी से हो पाता है और ना ही आराम। ऐसे में आपको ठंडा-ठंडा कूल-कूल अहसास देने का काम करते हैं स्पिल्ट एसी। इस आर्टिकल में हम आपको बताएं बेस्ट स्पिल्ट एसी के मॉडल्स के बारे में। इसमें शामिल हैं Daikin, LG औऱ सैमसंग जैसे ब्रांड्स। इन ब्रांड्स के एसी पावरफुल कूलिंग, एनर्जी एफिशिएंसी के साथ कई ऐसे स्मार्ट फीचर्स से लैस होते हैं जो आपको गर्मी के मौसम में भी कम्फर्टेबल बनाए रखते हैं। इनकी एडवांस इन्वर्टर टेक्नोलॉजी पावर यूज को एडजेस्ट कर लेती है। इससे बिजली की बचत के साथ एफिशिएंट कूलिंग भी मिलती है। इनमें मिलने वाले 5-in-1 कन्वर्टिबल मोड, एंटी वायरल फिल्टर और स्मार्ट सेंसर इनकी परफॉर्मेंस और एयर क्वालिटी को बढ़ा...