छपरा, जनवरी 9 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि।सारण की सड़कों पर वाहनों की तेज रफ्तार चाल थम नहीं रही। रफ्तार भरते यह वाहन केवल दूरी नहीं तय करते बल्कि एक टक्कर में घर उजड़ जा रहे हैं।किसी परिवार की पूरी दुनिया उजड़ जा रही है। एक अप्रैल 2022 से दिसंबर 2025 तक जिले में करीब 776 लोगों की मौत अज्ञात वाहनों की चपेट में आने से हुई है।पिछले चार वर्षों में सारण जिले में हिट एंड रन के करीब 504 मामले दर्ज किए गए। इनमें से 386 मामलों में मृतकों के आश्रितों को प्रति लाभुक दो-दो लाख रुपये का मुआवजा दिया गया।जागरूकता की कमी और कम राहत राशि के बीच सारण के पीड़ित परिवार उलझन में होता है। अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई मौत के बाद पीड़ित परिवार के लिए ज़िंदगी वहीं थम जाती है, जहां से सिस्टम की जटिलतायेंशुरू होती हैं। सरकार ने हिट एंड रन मामलों में मुआवजे की व्यवस्था तो ...