नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- देश की सबसे सस्ती कॉम्पैक्ट SUV में रेनो काइगर का नाम भी शामिल है। सब फोर मीटर सेगमेंट में शामिल इस कार की कीमत महज 6.30 लाख रुपए है। हालांकि, GST 2.0 का असर अब इस कार पर भी देखने को मिलेगा। दरअसल, कंपनी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर इस कार के सभी वैरिएंट की मौजूदा और 22 सितंबर से लागू कीमतों की प्राइस लिस्ट को शेयर कर दिया है। इस लिस्ट के मुताबिक, इस SUV की कीमतों में 53,695 रुपए से लेकर 96,395 रुपए तक का टैक्स कम हो जाएगा। यानी 22 सितंबर से काइगर की नई कीमत 576,300 रुपए हो जाएगी। चलिए एक बार इसके सभी वैरिएंट की कीमतों पर नजर डालते हैं।काइगर के फीचर्स और इंजन नई काइगर SUV को नए नॉर्म्स के हिसाब से तैयार किया गया है। इसमें वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ 8-इंच टचस्क्रीन, LED हेडलैम्प्स, एलॉय व्हील्स और हाई सेंटर कंसोल जैस...