नई दिल्ली, जुलाई 19 -- मारुति सुजुकी इंडिया अपनी सब कॉम्पैक्ट और पॉपुलर ब्रेजा SUV पर इस महीने डिस्काउंट को बड़ा दिया है। आप जुलाई में इस कार को खरीदते हैं तब 45 हजार रुपए का फायदा मिलने वाला है। कंपनी इस पर कैश डिस्काउंट के साथ स्क्रैपेज बोनस दे रही है। ब्रेजा के सभी पेट्रोल वैरिएंट पर 10,000 का कैश डिस्काउंट और 35,000 के अन्य बेनिफिट दे रही है। जबकि, ब्रेजा के CNG वैरिएंट पर 35,000 के बेनिफिट दे रही है। बता दें कि मारुति ब्रेजा की एक्स-शोरूम कीमतें 8.69 लाख रुपए से 13.98 लाख रुपए के बीच है। ग्राहकों को इस ऑफर का फायदा 31 जुलाई तक ही मिलेगा। जून में टॉप-10 कारों में इसकी डिमांड टाटा पंच, टाटा नेक्सन, महिंद्रा स्कॉर्पियो, मारुति फ्रोंक्स जैसे कई मॉडल से ज्यादा रही।मारुति ब्रेजा के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस ब्रेजा में न्यू जेनरेशन K-सीरीज 1....