नई दिल्ली, जून 8 -- अगले कुछ दिनों में नई स्पोर्ट्स बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल, कावासाकी अपनी पापुलर स्पोर्ट्स बाइक निंजा 650 पर जून, 2025 के दौरान बंपर छूट ऑफर कर रही है। बता दें कि इस दौरान कावासाकी निंजा 650 (Kawasaki Ninja 650) खरीदने पर ग्राहक अधिकतम 25,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। डिस्काउंट की अधिक जानकारी के लिए ग्राहक अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं कावासाकी निंजा 650 के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत पर।दमदार है बाइक का इंजन अगर पावरट्रेन की बात करें तो कावासाकी निंजा 650 में 649cc, पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है जो 8,000rpm पर 67bhp की अधिकत पावर और 6,700rpm पर 64Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बाइक के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है...