नई दिल्ली, जून 4 -- फॉक्सवैगन की कारों पर जून, 2025 में बंपर छूट मिल रहा है। बता दें कि ग्राहक कंपनी की पॉपुलर सेडान फॉक्सवैगन वर्टस (Volkswagen Virtus) पर इस दौरान अधिकतम 2.20 लाख रुपये की बचत कर सकते हैं। इस ऑफर में कैश डिस्काउंट के अलावा एक्सचेंज बोनस भी शामिल है। डिस्काउंट की अधिक जानकारी के लिए ग्राहक अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं। आइए जानते हैं फॉक्सवैगन वर्टस के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।इतनी है वर्टस की कीमत कार के इंटीरियर में ग्राहकों को 10.1-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, सनरूफ और वेंटीलेटेड फ्रंट सीटें जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, सेफ्टी के लिए कार में 6-एयरबैग दिया गया है। मार्केट में वर्टस का मुकाबला हुंडई वरना, होंडा सिटी और मारुति सुजुकी सियाज से होता है। फॉक्सवैगन वर्टस की शुरुआत...