नई दिल्ली, जून 7 -- जीप इंडिया अपनी बेस्ट-सेलिंग एसयूवी में से एक कंपास पर जून, 2025 के दौरान बंपर छूट ऑफर कर रही है। बता दें कि इस दौरान जीप कंपास (Jeep Compass) खरीदने पर ग्राहकों को अधिकतम 2.95 लाख रुपये तक की बचत हो सकती है। इस ऑफर में कैश डिस्काउंट के अलावा कॉरपोरेट और स्पेशल बेनिफिट भी शामिल है। डिस्काउंट की अधिक जानकारी के लिए ग्राहक अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं। आइए जानते हैं जीप कंपास के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।दमदार है एसयूवी का इंजन अगर पावरट्रेन की बात करें तो जीप कम्पास में 2.0-लीटर का डीजल इंजन मिलता है जो 170bhp की अधिकतम पावर और 350Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। कार के इंजन को 6-स्पीड मैनुअल या 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह भी पढ़ें- फुल चार्ज पर 500 km से ज्...