नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- जीप इंडिया के पोर्टफोलियो की लग्जरी कारों की लिस्ट मे मेरेडियन भी शामिल है। हालांकि, इसकी गितनी महंगी कारों में होती है। हालांकि, सरकार के नए GST स्लैब ने इस कार को खरीदने वाले ग्राहकों के लिए कुछ राहत दी है। दरअसल, 22 सितंबर से इस कार को खरीदना 6.66% या 2.58 लाख रुपए तक सस्ता हो गया है। पहले इसके शुरुआती लोंगिट्यूड वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 24.99 लाख रुपए थी, जो अब घटकर 23.33 लाख रुपए हो गई है। यानी इसके बेस वैरिएंट पर 1.66 लाख रुपए का टैक्स कम हो गया है। ऐसे में आप भी इस कार को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब आपको इसके सभी वैरिएंट की नई लिस्ट को देख लेना चाहिए। जीप मेरिडियन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंसजीप मेरिडियन के फीचर्स की बात करें तो इसमें फ्रीस्टैंडिंग 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, 10.2-इंच डिजिटल इंस्ट्रू...