नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (HCIL) ने नवंबर 2025 के लिए डिस्काउंट का एलान कर दिया है। कंपनी ये डिस्काउंट पूरे दिसंबर तक देगी। इस वजह से इसके इयर एंड डिस्काउंट भी कहा जा रहा है। इस महीने कंपनी इस कार पर 1.07 लाख रुपए के बेनिफिट भी दे रही है। इतना नहीं अब इसकी नई शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत भी 11,95,300 रुपए हो गई है। होंडा सिटी में e:HEV के साथ SV, V, VX और ZX वैरिएंट आते हैं। भारत में इसका मुकाबला स्कोडा स्लाविया, हुंडई वरना और फॉक्सवैगन वर्टूस से होता है। ऐसे में आप इस कार को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तब ये सबसे बढ़िया मौका है।होंडा सिटी का इंजन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस होंडा सिटी में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है. जो 121bhp की पावर और 145Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कार के इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्टेप ...