नई दिल्ली, मई 14 -- रेमंड लिमिटेड के शेयर बुधवार को एक झटके में करीब 66 पर्सेंट लुढ़क गए। रेमंड के शेयर मंगलवार को 1561.30 रुपये पर बंद हुए थे। कंपनी के शेयर बुधवार को 530 रुपये पर ट्रेड करते नजर आए। रेमंड के शेयर बुधवार को अपने रियल एस्टेट बिजनेस रेमंड रियल्टी के डीमर्जर की एक्स-डेट पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों में दिख रही यह तेज गिरावट कोई बिकवाली नहीं है, बल्कि नोशनल प्राइस एडजस्टमेंट है, जो कि रियल एस्टेट इकाई के अलग होने को दर्शाता है। रेमंड रियल्टी, अब स्टैंडअलोन इकाई के रूप में ऑपरेट करेगी। सितंबर तिमाही तक लिस्ट हो सकती है रियल एस्टेट इकाईरेमंड की रियल एस्टेट इकाई के डीमर्जर की रिकॉर्ड डेट बुधवार 14 मई है। शेयरधारकों को रेमंड लिमिटेड के हर शेयर पर रेमंड रियल्टी का 1 शेयर मिलेगा। डीमर्जर 1 मई 2025 को कंप्लीट हुआ था और रियल ...