नई दिल्ली, अगस्त 16 -- देसी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने फेस्टिव सीजन से पहले ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी दी है। बता दें कि कंपनी अपनी पॉपुलर हैचबैक टाटा टियागो (Tata Tiago) पर अगस्त, 2025 में 55,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। इसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट ऑफर भी शामिल हैं। डिस्काउंट की अधिक जानकारी के लिए ग्राहक अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं। आइए जानते हैं टाटा टियागो के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।धांसू हैं कार के फीचर्स फीचर्स के तौर पर कार में 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है जो Android Auto और Apple CarPlay को सपोर्ट करता है। इसके अलावा, रियर पार्किंग कैमरा, पावर विंडो, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील जैसी सुविधाएं दी गई हैं। वहीं, सेफ्...