नई दिल्ली, जून 19 -- Penny Stock: वारी एनर्जीज समर्थित इंडोसोलर लिमिटेड के शेयर (Indosolar Ltd) आज गुरुवार को कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 19 जून 2025 को स्टॉक एक्सचेंजों में 165.06 रुपये प्रति शेयर पर अपना कारोबार फिर से शुरू किया। कारोबार के दौरान यह शेयर करीबन 1700% चढ़कर 173.31 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया था। सोलर सेल निर्माता का पिछले बंद भाव 9.71 रुपये था। यानी एक ही दिन में 1,600 प्रतिशत अधिक पर कारोबार हुआ। इसका कुल मार्केट कैप 721.03 करोड़ रुपये है। बता दें कि वारी एनर्जीज समर्थित इंडोसोलर लिमिटेड, जो बुधवार तक एक पेनी स्टॉक था। 19 जून, 2025 को स्टॉक एक्सचेंजों में 165.06 रुपये प्रति शेयर पर अपना कारोबार फिर से शुरू किया। सोलर सेल निर्माता ने अपने पिछले बंद भाव 9.71 रुपये से 1,600 प्रतिशत अधिक पर कारोबा...