नई दिल्ली, फरवरी 22 -- देश के अंदर कई ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी मोटरसाइकिल पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। इस लिस्ट में एक नाम आदिश्वर ऑटो राइड इंडिया (AARI) का हिस्सा रहने वाली मोटो मोरिनी का भी है। दरअसल, कंपनी अपनी सेइमेज्जो 650 रेट्रो स्ट्रीट के अलावा के साथ सेइमेज्जो 650 स्क्रैम्बलर की कीमत में भी 1.90 लाख रुपए की कटौती की है। स्क्रैम्बलर की कीमत पहले 7.10 लाख रुपए थी, लेकिन कीमत में कटौती के बाद अब इसकी नई एक्स-शोरूम कीमत 5.20 लाख रुपए हो गई है। अपनी फैमिली के रेट्रो स्ट्रीट की तरह ही स्क्रैम्बलर में कोई विज़ुअल या मैकेनिकल चेंजेस नहीं किए गए हैं। सेइमेज्जो रेट्रो स्ट्रीट से 20,000 रुपए ज्यादा कीमत पर स्क्रैम्बलर भारत के सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर को देखते हुए एक बेहतर मिडलवेट मोटरसाइकिल है। सेइमेज्जो स्क्रैम्बलर में वही 649cc, पैरेलल-ट्...