नई दिल्ली, सितम्बर 7 -- देश की सबसे पॉपुलर फैमिली MPV मारुति अर्टिगा (Maruti Ertiga) अब और किफायती हो गई है। हाल ही में लागू होने वाले GST 2.0 सुधार का सीधा फायदा ग्राहकों तक पहुंचने वाला है। 22 सितंबर 2025 से नई दरें लागू होंगी और इसके चलते अर्टिगा के अलग-अलग वैरिएंट्स की कीमतों में अच्छी-खासी कटौती देखने को मिलेगी। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- इस 5-स्टार सेफ्टी वाली इस मारुति कार पर आया हजारों रुपये का डिस्काउंटक्यों सस्ती हुई मारुति अर्टिगा? GST सुधारों के तहत छोटी और मिड-साइज गाड़ियों पर टैक्स स्ट्रक्चर को कम कर दिया गया है। मारुति ने इस कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने का ऐलान किया है। इसका मतलब है कि अर्टिगा (Ertiga) खरीदने वालों को अब लाखों का फायदा होगा।पुरानी और नई कीमत में अंतरसबसे ज्यादा फायदा क...