नई दिल्ली, जनवरी 6 -- मारुति की बेस्ट-सेलिंग कार बलेनो पर भी जनवरी, 2026 के दौरान बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। बीते महीने यानी दिसंबर, 2025 में मारुति सुजुकी बलोनो (Maruti Suzuki Baleno) 22,000 यूनिट से ज्यादा बिक्री के साथ कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली मॉडल रही थी। बता दें कि इस दौरान बलेनो खरीदने पर ग्राहक 38,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इस ऑफर में 15,000 रुपये के कैश डिस्काउंट के अलावा दूसरे बेनिफिट्स भी शामिल हैं। डिस्काउंट की अधिक जानकारी के लिए ग्राहक अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं।कुछ ऐसा है कार का पावरट्रेन मारुति बलेनो में पावरट्रेन के तौर पर 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 90bhp की अधिकतम पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा, कार में सीएनजी पावरट्रेन का भी ऑप्शन दिया गया है। बता द...