नई दिल्ली, जून 4 -- होंडा इस महीने अपने पोर्टफोलियो में शामिल एकमात्र एलिवेट SUV पर शानदार डिस्काउंट लेकर आई है। इस महीने इस SUV को खरीदते हैं तब आपको 1,20,100 रुपए के बेनिफिट मिलेंगे। एलिवेट अब तक भारतीय बाजार में उस तरह का परफॉर्म नहीं कर पाई है। खासकर अपने सेगमेंट में ये सबसे कमजोर रही है। शायद इसी वजह से कंपनी इस शानदार डिस्काउंट के साथ इसकी सेल्स में इजाफा करना चाहती है। इसकी एक्स-शोरूम कीमतें 11.91 लाख से 16.73 लाख रुपए हैं। भारतीय बाजार में इसका मुकाबाल हुंडई क्रेटा, मारुति ग्रैंड विटारा, टाटा कर्व जैसे मॉडल से होता है।होंडा एलिवेट का इंजन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस एलिवेट में 1.5-लीटर चार-सिलेंडर VTEC पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 121 PS का पावर और 145 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या CVT ऑटोमैटिक यूनिट से ज...