नई दिल्ली, जुलाई 13 -- मारुति सुजुकी इंडिया जुलाई में अपनी सबसे महंगी और लग्जरी MPV इनविक्टो पर बड़ा डिस्काउंट लेकर आई है। कंपनी इस कार पूरे 1.40 लाख रुपए का डिस्काउंट दे रही है। ये कार सिर्फ दो वैरिएंट में उपलब्ध है। दोनों ही 186 एचपी पेट्रोल-इलेक्ट्रिक हाइब्रिड पावरट्रेन से लैस हैं। इनविक्टो के टॉप-स्पेक अल्फा+ ट्रिम पर कुल 1.40 लाख रुपए तक की छूट मिल रही है। जबकि 7-सीटर और 8-सीटर लेआउट में उपलब्ध जेटा+ ट्रिम पर 1.15 लाख रुपए तक की छूट मिल रही है। इनविक्टो की मौजूदा कीमतें 25.51 लाख से 29.22 लाख रुपए के बीच है।मारुति इनविक्टो के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस मारुति इनविक्टो को इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड सिस्टम के साथ 2.0-लीटर TNGA इंजन मिलेगा। ये E-CVT गियरबॉक्स से जुड़ा है। यह 183hp की पावर और 1250Nm का टॉर्क पैदा करता है। ये कार 9.5 सेके...