आदित्यपुर, जनवरी 1 -- आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित टाटा स्टील की इकाई स्ट्रेट बार मिल (पूर्व में उषा मार्टिन) बुधवार 31 दिसंबर से अचानक बंद कर दी गयी। इसके साथ ही करीब 700 कामगार बेरोजगार हो गए। इसकी खबर मिलते ही कामगार आक्रोशित हो गये और मिल गेट पर प्रदर्शन किया। बुधवार सुबह ड्यूटी पर कामगार पहुंचे तो कंपनी बंद की सूचना से भड़क गये। गेट पर हंगामा के साथ प्रदर्शन शुरू कर दिया। कर्मचारियों ने प्रबंधन पर बिना पूर्व सूचना के बंद करने का आरोप लगाया। बताया कि वर्ष 1999 से कई कामगार यहां कार्यरत हैं, जिन्होंने अपना पूरा जीवन लगा दिया। अब इस उम्र में उन्हें कहां नौकरी मिलेगी। कंपनी बंद करने से पूर्व उनका बकाया वेतन समेत अन्य सुविधाओं का भी भुगतान नहीं किया गया है। टाटा स्टील की ओर से जब उषा मार्टिन के इस प्लांट का अधिग्रहण किया था, तब यह भरो...