नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने अक्टूबर के लिए अपनी कारों पर मिलने वाले डिस्काउंट का अनाउंसमेंट कर दिया है। कंपनी अपनी नेक्सा डीलरशिप की मोस्ट पॉपुलर और सेलिंग बलेनो प्रीमियम हैचबैक पर इस महीने 1.05 लाख रुपए तक के बेनिफिट दे रही है। बलेनो के डेल्टा AMT वैरिएंट पर सबसे ज़्यादा 1.05 लाख रुपए तक के लाभ मिल रहे हैं, जिसमें 55,000 रुपए की रीगल किट, 20,000 रुपए का कैश डिस्काउंट और 30,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस शामिल है। बलेनो के अन्य ऑटोमैटिक वैरिएंट पर कुल 1,02,700 रुपए तक की छूट मिल रही है, जबकि मैनुअल और CNG कॉन्फिगरेशन पर 1 लाख रुपए तक के बेनफिट मिल रहे हैं। यह भी पढ़ें- मारुति की इस नई फ्रोंक्स में सिर्फ 15% पेट्रोल ही होगा इस्तेमाल, डिटेल आई सामने2025 बलेनो का डिजाइन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस >> सुज़ुकी द्वारा तैयार...