आगरा, अगस्त 7 -- यूपी के आगरा में अर्जुन नगर स्थित वेज बिरयानी की दुकान लगाने वाला व्यक्ति एक झटके में करोड़पति बन गया। उसके खाते में ढाई करोड़ से अधिक रुपया आ गया। ये रुपया कहां से आया था?इसके बारे में बिरयानी बेचने वाले के साले को पता थी। दरअसल जीजा-साले साइबर ठगों का साथी बन गए थे। साइबर ठग लोगों से ठगी करके उनके खाते में पैसे डलवाते थे और उसका कमीशन देते थे। पुलिस ने दोनों को दबोचा तो साले ने जीजा की पोल खोलकर रख दी। पुलिस के अनुसार पांच राज्यों में आरोपित के खाते के खिलाफ शिकायतें दर्ज हैं। आरोपित के साले की सूचना पर साइबर सेल हरकत में आई। गैंग के तीन सदस्य फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है। अभी तक की जांच में पता चला है कि गैंग टेलीग्राम ग्रुप से जोड़कर ऑनलाइन ट्रेडिंग में मुनाफे का झांसा देकर लोगों को जाल में फंसाता था। साइबर सेल ने...