शाहजहांपुर, जुलाई 24 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। नगर निगम की सामान्य बोर्ड बैठक बुधवार को नगर निगम परिसर में हुई। महापौर अर्चना वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कुल 12 प्रस्तावों को पार्षदों की सहमति से पारित किया गया। बैठक में शहर के सौंदर्यीकरण, टैक्स में छूट, किराया निर्धारण और नगर सीमा विस्तार जैसे कई अहम विषयों पर चर्चा हुई। पार्षदों ने खुलकर अपने-अपने वार्ड की समस्याएं रखीं और नगर निगम प्रशासन से शीघ्र समाधान की मांग की। बैठक की शुरुआत में महापौर ने सभी पार्षदों और अधिकारियों का स्वागत किया। इसके बाद नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने प्रस्तावों को पढ़ा और पार्षदों के सामने उनकी जानकारी रखी। सबसे पहले वाणिज्य कर विभाग की तर्ज पर नगर निगम क्षेत्र के दुकानदारों के साइनबोर्ड एक जैसे रखने का प्रस्ताव आया। कहा गया कि इससे शहर को एकरूपता...