फरीदाबाद, मई 30 -- फरीदाबाद। नीमका जेल में बंद एक विचाराधीन कैदी झांसा देकर किसी और को मिली जमानत को अपना बताकर फरार हो गया। दोनों कैदियों का नाम एक जैसा ही था। आरोपी पॉक्सो एक्ट के तहत करीब चार साल से जेल में बंद था। सदर बल्लभगढ़ थाना की पुलिस मामला दर्जकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार फरार होने वाले विचाराधीन कैदी की पहचान मूलरूप से बिहार के पटना जिला अंतर्गत थाना पाली गंज गांव कल्याणपुर निवासी नीतिश कुमार पांडे के रूप में हुई है। वह राजीव कॉलोनी में परिवार के साथ रहता है। वह साल-2021 में सेक्टर-58 थाना में पॉक्सो और अन्य धाराओं में दर्ज एक मुकदमे के तहत विचाराधीन कैदी के रूप में जेल में बंद था। जेल अधीक्षक की ओर से पुलिस को दी शिकायत में बताया गया है कि 25 मई को ओल्ड फरीदाबाद के शास्त्री कॉलोनी निवासी...