नई दिल्ली, फरवरी 14 -- गरमा-गरम राजमा चावल का नाम सुनते ही लोगों के मुंह में पानी आ जाता है। अब राजमा होता ही इतना स्वादिष्ट है कि घर के बच्चों से ले बड़े तक इसे बड़े शौक से खाते हैं। राजमा में भरपूर मात्रा में प्रोटीन, फाइबर एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन के, बी, आयरन जैसे कई पोषक तत्व भी मौजूद होते हैं। यानी स्वाद के साथ-साथ ये सेहत के लिहाज से भी बिल्कुल परफेक्ट है। जब राजमा इतना ही फायदेमंद है तो क्यों ना इसे अलग-अलग तरीके से अपनी डाइट का हिस्सा बनाया जाए। अब हर बार वही सिंपल राजमा तो नहीं खा सकते। तो चलिए इसकी कुछ बिल्कुल नई रेसिपी ट्राई करते हैं। आज हम आपके साथ पालक राजमा, चटपटा राजमा सलाद और कश्मीरी राजमा करी की रेसिपी शेयर कर रहे हैं। ये ससभी डिशेज बनाने में भी आसान हैं और स्वाद और सेहत का बेहतरीन कॉम्बिनेशन भी हैं। तो चलिए जानते हैं इन...