सीतामढ़ी, मई 15 -- सीतामढ़ी, सीतामढ़ी प्रतिनिधि। नगर निगम की मंगलवार को हुई बोर्ड बैठक में उस वक्त माहौल गर्म हो गया जब पूर्व बोर्ड से पारित 205 विकास योजनाओं पर कार्यादेश जारी नहीं किए जाने का मुद्दा उठा। बैठक में मेयर, पार्षद और नगर आयुक्त के बीच इस विषय पर लंबी बहस चली, जहां एक ओर जनप्रतिनिधि विकास कार्यों में हो रही देरी को लेकर नाराज दिखे, वहीं दूसरी ओर नगर आयुक्त ने विभागीय नियमों का हवाला देते हुए प्रक्रिया में अड़चन बताई।बोर्ड बैठक में जब मेयर एवं पार्षदों ने नगर आयुक्त से पूछा कि आखिर पूर्व में बोर्ड से पारित 205 योजनाओं पर कार्यादेश क्यों नहीं जारी किए गए, तो नगर आयुक्त ने सहायक अभियंता से स्पष्टीकरण मांगा। सहायक अभियंता ने जानकारी दी कि विभागीय नियम के अनुसार एक कनीय अभियंता अधिकतम तीन योजनाओं का ही पर्यवेक्षण कर सकता है। इसके ...