बगहा, अप्रैल 24 -- चनपटिया । चनपटिया प्रखंड क्षेत्र में केन्द्र सरकार की ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) पिछले कुछ सालों से पदाधिकारियों और कर्मियों की कमी झेल रहा है। वर्तमान में प्रखंड के 24 पंचायतों के विकास कार्यों की जिम्मेदारी महज एक जूनियर इंजीनियर (जेई) शांति रमण प्रसाद पर है, वह भी अतिरिक्त प्रभार के रूप में। इसकी जानकारी मनरेगा के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी देवकांत कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि जेई शांति रमण प्रसाद लौरिया प्रखंड में कार्यरत हैं, इसके अलावे उन्हें चनपटिया प्रखंड का अतिरिक्त प्रभार मिला है। प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में खेल मैदान का निर्माण समेत कई महत्वपूर्ण कार्य मनरेगा योजना के अंतर्गत चल रहे हैं। लेकिन इन सभी कार्यों की निगरानी और योजना के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी एकमात्र जेई पर छोड़ दी गई है। जानकारों,...