मधुबनी, मई 31 -- जयनगर,एक संवाददाता। इंडो नेपाल रेल प्रोजेक्ट के तहत जयनगर से जनकपुर नेपाली ट्रेन सामान्य डीएमयू बोगियो से परिचालन किया जाएगा। यह जानकारी नेपाली रेलवे स्टेशन मास्टर श्रवण लाल मीणा ने बताया की नेपाली रेलवे विभाग के द्वारा वर्तमान में 3 साल पुरानी ट्रेन की रैक मेंटेनेंस के लिए भेजा जा रहा है। जिसकी जगह डीएमयू के तर्ज पर चार बोगी सहित दोनों ओर आगे पीछे इंजन वाली ट्रेन बीते सोमवार को लखनऊ से चलकर जयनगर आ गई है। जो वर्तमान में नेपाल की इनरवा रेलवे स्टेशन पर खड़ी है। इनका परिचालन 1 जून से पहले के अनुसा तीन फेरा परिचालन किया जाएगा। नई रैक पर पहले से ज्यादा यात्रियों को सहूलियत होगी। एवं अधिक सेट होने के कारण लोग आराम से आ जा सकते हैं। जब तक मरम्मत होकर वर्तमान ट्रेन का रैक नहीं आ जाता है। डीएमयू ट्रेन के माध्यम से जयनगर जनकपुर रेल...