भागलपुर, मई 30 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता जिला पदाधिकारी सह आत्मा भागलपुर के अध्यक्ष डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण यानी आत्मा के शासी परिषद की बैठक गुरुवार को हुई। बैठक में बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में खरीफ महाभियान के तहत खरीफ कर्मशाला का आयोजन किया गया। वहीं प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 26 मई से शुरू किया गया, जो अगले दो जून तक चलेगा। दो जून से जिले के 238 पंचायतों में किसान चौपाल लगेगी। इस पर डीडीसी ने सराहना की। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी प्रेम शंकर प्रसाद, उप परियोजना निदेशक आत्मा प्रभात कुमार सिंह, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, सहायक निदेशक पौध संरक्षण, जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड, महाप्रबंधक जिला उद्योग आदि की मौजूदगी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान क...