पूर्णिया, मई 26 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।जिला कांग्रेस कार्यालय गोकुल कृष्ण आश्रम में जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र यादव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में संगठन की मजबूती, विस्तार तथा जनहित के मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी एक जून को एक भव्य कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद एवं कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता रंजीत रंजन शामिल होंगी। बता दें कि इसमें विशेष रूप से माई बहन मान योजना पर महीने का फोकस किया जा रहा है। जिसमें जरूरतमंद महिलाओं को सम्मान राशि के रूप में Rs.2500 महीना महा गठबंधन की सरकार बनने के बाद दिया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से भाग लेने वालों में मो. अलीमुद्दीन, कुमार आदित्य, जवाहर किशोर उर्फ रिंकू यादव, सुबोध यादव, ...