प्रयागराज, मई 21 -- प्रयागराज। भारतीय सेना शिक्षा कोर के पूर्व सैनिक एवं प्रबुद्ध शिक्षकों ने एक जून को सेना शिक्षा कोर का 105वां स्थापना दिवस भव्यता के साथ मनाने का निर्णय लिया है। कार्यक्रम के अंतर्गत आपसी मेलमिलाप, आगामी सत्र की शैक्षिक योजनाएं और समाज में शिक्षक की अहम भूमिका को लेकर संगोष्ठी आयोजित की जाएगी। यह कार्यक्रम सिविल लाइंस स्थित पिकासो रेस्टोरेंट में होने जा रहा है। मुख्य संयोजक कैप्टन श्याम नारायण दुबे ने बताया कि प्रयागराज में सेना शिक्षा कोर से अनेक उच्च पदों से सेवानिवृत्त शिक्षकों के करीब 52 परिवार है। कार्यक्रम में आगामी योजनाओं की रुपरेखा तैयार की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...