शाहजहांपुर, मई 31 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2025 एक जून को जिले के चार परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में करीब 1900 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक संपन्न होगी। परीक्षा के लिए चार केंद्र निर्धारित किए गए हैं। इनमें एसएस कॉलेज में दो केंद्र बनाए गए हैं, जबकि एक-एक केंद्र जीएफ कॉलेज और आर्य महिला डिग्री कॉलेज में स्थापित किया गया है। परीक्षा को नकलविहीन, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। परीक्षा व्यवस्था को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई, जिसमें परीक्षा की तैयारियों की समीक्...