एटा, मई 28 -- आगरा में एक जून को अहिल्याबाई होल्कर की जयंती पर होने वाले कार्यक्रम के लिए केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने 20 से अधिक गांवों में पहुंचकर कार्यक्रम में पहुंचने का निमंत्रण दिया। बुधवार को जलेसर क्षेत्र के गांव सरानी में पहुंचे। यहां पर उन्होंने वीरेंद्र सिंह डेरा जगमालवाली महाराज से शिष्टाचार भेंट की। मातेश्वरी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में एक जून आगरा के जीआईसी मैदान में होने वाले विशाल कार्यक्रम के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे। 20 से अधिक गांवों में बुधवार की देररात्रित तक भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान तमाम लोग मौजूद रहे। इस मौके पर प्रधान रामनरेश, सतवीर बघेल, जितेंद्र दिवाकर सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।

हिंद...