लातेहार, जून 29 -- बेतला, प्रतिनिधि। मानसून ऋतु वन्य जीवों का प्रजनन काल होने को लेकर आगामी एक जुलाई से 30 सितंबर तक पार्क में पर्यटकों के प्रवेश पर पूरी पाबंदी रहेगी। इस आशय की लिखित सूचना पार्क प्रबंधन ने शनिवार को मेन गेट समेत जरूरी के सभी जगहों में साटकर पर्यटकों को दे दी है।इस संबंध में वनपाल सह कॉम्प्लेक्स प्रभारी शशांक शेखर पांडेय ने कहा कि वन-नियमावली के तहत मॉनसून ऋतु वन्य जीवों का प्रजनन काल होने तथा उनके संरक्षण-संवर्धन को लेकर एक जुलाई से 30 सितंबर तक पार्क में पर्यटकों के प्रवेश पर रोक लगाने का प्रावधान है। इसलिए पर्यटक अब एक जुलाई से 30 सितंबर तीन माह तक पार्क भ्रमण का आनंद नहीं उठा सकेंगे।इधर रेंजर उमेश कुमार दूबे कहा कि ने उक्त अवधि में पार्क के रख-रखाव और सुरक्षा की दृष्टि से सिर्फ और सिर्फ विभागीय वाहनों और जरूरी के वनकर...