शामली, जून 29 -- थाना भवन।शनिवार को खंड विकास कार्यालय थानाभवन पर प्रभारी खंड विकास अधिकारी संदीप कुमार की अध्यक्षता में समस्त ग्राम प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत सहायक की मासिक बैठक का आयोजन की गया। मासिक बैठक में चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुशील कुमार, बीएमसी (यूनिसेफ) अहसान भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रभारी खंड विकास अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में बड़ी संख्या में संचारी रोग बढ़ रहा है इसके नियंत्रण के लिए अभियान चलाया जाएगा वही डायरिया जैसी बीमारी भी दस्तक दे रही है। उन्हें बताया कि दोनों बीमारियों के लिए अभियान चलाकर इसकी रोकथाम की जाएगी। आगामी संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के अंतर्गत 01 जुलाई से अभियान प्रारम्भ होकर 31 जुलाई तक चलेगा। वही डायरिया (दस्त) रोको अभियान 15 जुलाई से सुरु होक 31 जुलाई तक चलेगा। बैठक में सभी ग्...