अमरोहा, जून 19 -- शहर के कैलसा बाईपास चौराहे पर ठेले, खोमचे, फड़ और तख्त डालकर किए गए अतिक्रमण को पालिका ने बुधवार को जेसीबी से हटवा दिया। वहीं दुकानदारों को नए बनाए वेंडिंग जोन में शिफ्ट किया गया। शहर में एक जुलाई से सभी स्ट्रीट वेंडरों समेत ठेले, खोमचे, फड़ और पटरी दुकानदारों को नए बनाए वेंडिंग जोन में शिफ्ट किया जाएगा। पालिका ने इसकी तैयारी तेज कर दी है। नगर पालिका ईओ डा.बृजेश कुमार ने बताया कि शहर के व्यस्ततम कैलसा बाईपास चौराहे व इसके आसपास दुकानदारों ने फल, सब्जी के ठेले, खोमचे व स्टाल आदि लगाकर अतिक्रमण किया हुआ था। बुधवार को नगर पालिका कर्मचारियों व पुलिस बल के साथ चौराहे पर करीब 500 मीटर की दूरी में किए गए स्थायी व अस्थायी अतिक्रमण को हटवा दिया। बताया कि अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ पालिका का अभियान आगे भी जारी रहेगा। कार्रवाई से...