श्रावस्ती, जून 27 -- रतनापुर, संवाददाता। विद्यालय में शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों व अभिभावकों को बच्चों की शिक्षा के लिए जागरूक किया गया। साथ ही बच्चों को आमंत्रण पत्र देकर एक जुलाई से विद्यालय आने के लिए आमंत्रित किया गया। गिलौला विकास क्षेत्र के भिठिया चिचड़ी स्थित पंचायत भवन में स्कूल चलो अभियान के तहत गुरुवार शाम को शिक्षा चौपाल का भव्य आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता खंड शिक्षाधिकारी गिलौला अखिलेश वर्मा ने की। शिक्षा चौपाल के आयोजन का उद्देश्य अभिभावकों, ग्राम शिक्षा समिति व विद्यालय प्रबंधन समिति के सहयोग से लोगों को शिक्षा के प्रति जागरूक करना रहा। एबीएस ने कहा कि एक जुलाई से विद्यालय खुल रहा है। सभी बच्चे स्कूल आएं। उन्होंने कहा कि शासन की ओर से डीबीटी के माध्यम से 1200 रुपये प्रत्येक छात्र के खाते में भेजे जा चु...