आजमगढ़, जून 24 -- आजमगढ़ ,संवाददाता। कलक्ट्रेट सभागार में सोमवार को जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं दस्तक अभियान को लेकर अन्तर्विभागीय टास्क फोर्स की बैठक की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में एक जुलाई से 31 जुलाई तक विशेष संचारी रोग नियन्त्रण/दस्तक अभियान चलेगा। निर्देश दिया कि आशा एवं आगनबाड़ी के कार्यों का पर्यवेक्षण ब्लाक स्तर पर अधीक्षक, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, बीसीपीएम द्वारा किया जाएगा। कार्यवाही की रिपोर्ट ई. कवच एवं सीएस पोर्टल एप पर अपलोड कराया जाएगा। जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिया कि प्राइवेट एवं सरकारी विद्यालयों में साफ- सफाई रखी जाए। प्रार्थना के समय नोडल टीचर द्वारा बच्चों को फुल बाह के कपड़े पहनने और वेक्टर जनित रोगों के बारें में जागरूक किया जाए। उन्होंने पंचायती रा...