कोडरमा, जून 17 -- कोडरमा। एक जुलाई से जिले में 15 जुलाई तक जीरो डायरिया कैंपेन अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर ओआरएस के पैकेट का वितरण करेंगे। साथ ही, सभी सहियाओं को निर्देश दिया गया है कि वे अपने क्षेत्र में डायरिया के बढ़ते मामलों की तत्काल जानकारी दें ताकि प्रभावित मरीजों को समय पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जा सके। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को डायरिया, बुखार और अन्य जलजनित रोगों से बचाव के उपायों को लेकर जागरूक करने का भी निर्देश दिया गया है। अभियान का उद्देश्य बरसात के मौसम में डायरिया की रोकथाम और समय पर इलाज सुनिश्चित करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...