आगरा, जून 28 -- नगर निगम सचिवालय ने कार्यकारिणी की बैठक की सूचना जारी कर दी है। बैठक एक जुलाई को आयोजित की जाएगी। इस बैठक में दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण कर चुके छह सदस्यों को विदाई दी जाएगी। इसके बाद सदन की बैठक में नए छह सदस्यों का चुनाव किया जाएगा। छह सदस्यों की विदाई के साथ पार्षदों के प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी। बसपा पार्षद बंटी माहौर ने कार्यकारिणी की बैठक बुलाने का विरोध किया। उनका कहना है कि कार्यकारिणी की तारीख घोषित कर दी गई, लेकिन उन्हें बैठक के विषय में जानकारी दी गई थी। उन्हें कार्यकारिणी में प्रस्ताव लगाने थे, लेकिन अब उनके प्रस्ताव नहीं आ सकेंगे। जानबूझकर कुछ ही सदस्यों के प्रस्ताव शामिल किए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...