बोकारो, जून 27 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। उच्च न्यायालय द्वारा दिए फैसले के बावजूद गैरमजरूआ जमीन की अब तक रशीद निर्गत नहीं करने, भारत माला परियोजना समेत अन्य कई योजनाओं में अधिगृहित जमीन का मुआवजा का भुगतान नहीं करने के खिलाफ भाकपा माले आगामी एक जुलाई को पेटरवार प्रखंड मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन करेगी। धरना प्रदर्शन कार्यक्रम की तैयारी बैठकों के माध्यम से सभी पंचायतों में की जा रही है। कार्यक्रम की सूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी समेत सभी अधिकारियों को दे दी गई है। प्रदर्शन की तैयारी को लेकर आज आपातकाल दिवस की बरसी पर सदमा कला, ओरदाना, चांदो पंचायत में बैठक की गई। बैठक को संबोधित करते हुए माले राज्य स्थाई कमिटी सदस्य भूवनेश्वर केवट ने कहा कि आपात काल दिवस की बरसी पर बड़े विज्ञापनों के द्वारा केंद्र सरकार अपनी तानाशाही को छुपाने का काम कर रही है।...