शामली, जुलाई 3 -- बुधवार को वन महोत्सव के अन्तर्गत एक जुलाई को जन्मे बच्चों को वन विभाग द्वारा प्रमाण पत्र देते हुए परिजनों को एक पौधा सौंपा गया। अभिभावकों से अपील की गई कि पौधों को बच्चे के नाम से लगाकर बच्चों की तरह ही पौधों की देखभाल की गई। उत्तर प्रदेश सरकार एवं वन विभाग द्वारा वन महोत्सव के अवसर पर ऐसे शिशु जो एक जुलाई से 7 जुलाई के मध्य जन्मेगे। उन्हें वन विभाग द्वारा प्रमाण पत्र और एक पौधा दिया जाएगा। इसी कार्यक्रम के उपलक्ष्य पर प्रभागीय वन अधिकारी शामली द्वारा सीएचसी शामली में पिंकी पत्नी आशीष निवासी ग्राम बाबरी के नवजात शिशु को प्रमाण पत्र और एक पौधा दिया गया। जिला संयुक्त चिकित्सालय शामली में रिजवाना पत्नी उम्मीद निवासी शामली, तरन्नुम पत्नी आस मोहम्मद निवासी जनपुर शामली, नाजिया पत्नी फ़िरासत खान निवासी ग्राम नगला माजरा के नवजात ...