प्रयागराज, नवम्बर 3 -- सर्किल रेट बढ़ाने के प्रस्तावों से जिलाधिकारी मनीष कुमार संतुष्ट नहीं हैं। सोमवार को डीएम ने अफसरों के साथ की बैठक में निर्देश दिया कि एक जिला-एक प्रस्ताव तैयार किया जाए। सर्किल रेट ऐसा होना चाहिए, जिससे आम नागरिकों को परेशान न होना पड़े और राजस्व में वृद्धि हो। उन्होंने एक जिले में एक ही प्रारूप में प्रस्ताव तैयार करने और इसे अगली बैठक में रखने का निर्देश दिया। चार साल बाद जिले में नए सर्किल रेट को लेकर कवायद की गई थी। अफसरों ने 40 फीसदी तक बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया और एक ही सड़क पर दो अपार्टमेंट में अलग-अलग सर्किल रेट रखा। ग्रामीण इलाकों में अलग-अलग क्षेत्र की सामान्य सड़कों पर अलग-अलग सर्किल रेट का प्रस्ताव दिया था। सोमवार को हुई बैठक में जिलाधिकारी ने सर्किल रेट के सम्बंध में प्राप्त आपत्तियों एवं सुझावों पर विचा...