हरदोई, जनवरी 19 -- हरदोई। संडीला के प्रसिद्ध लड्डू को उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी 'वन डिस्ट्रिक्ट-वन क्यूज़ीन' (एक जिला-एक व्यंजन) योजना में चुना गया है। जिला प्रशासन ने इसका प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। 24 जनवरी को लखनऊ में चयन को लेकर औपचारिक प्रस्तुतीकरण होगा। उपायुक्त उद्योग हर्ष प्रताप सिंह ने बताया, शासन की ओर से शुरू 'वन डिस्ट्रिक्ट-वन क्यूज़ीन' योजना की शुरुआत हुई है। प्रदेश के पारंपरिक और स्थानीय व्यंजनों को पहचान दिलाने, ब्रांडिंग, आधुनिक पैकेजिंग और व्यावसायिक सहयोग उपलब्ध कराने का योजना का उद्देश्य है। चयन के बाद संडीला के लड्डुओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार मिलेगा, बल्कि रोजगार सृजन और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने बताया कि संडीला के लड्डू का इतिहास नवाबों के दौर से जुड़ा बताया जाता है। पुराने लोगों के...