रुडकी, सितम्बर 23 -- तीन लोगों ने डेढ़ लाख रुपये में अपनी जमीन का महाराजपुर कलां के किसान के नाम बैनामा कर दिया। दाखिल खारिज के दौरान पता चला कि यह जमीन वे पहले किसी और को बेच चुके हैं। पीड़ित ने तीनों पर मुकदमा दर्ज कराया है। लक्सर के महाराजपुर कलां निवासी अजय कुमार का गांव के अरविंद के साथ अच्छी जान पहचान थी। अरविंद ने उसे बताया कि उसने नंदपुर, रायसी निवासी अपने मित्र राहुल से कुछ रकम उधार ली थी। रकम की गारंटी के तौर पर अरविंद ने अपनी खेती की कुछ जमीन राहुल की पत्नी सर्वेश देवी के नाम की है। अब वह जमीन बेचकर राहुल का कर्ज उतारना चाहता है। उसने वह जमीन अजय को दिखाने के साथ ही राहुल और उसकी पत्नी से बात भी कराई। उन्होंने भी इसकी पुष्टि की। इसके बाद उनके बीच डेढ़ लाख रुपये में जमीन का सौदा तय हो गया। मई 2024 में उसने तीनों को पूरी रकम दे द...