गोरखपुर, सितम्बर 29 -- गुलरिहा, हिन्दुस्तान संवाद। गुलरिहा थाना क्षेत्र में जमीन की दोबारा रजिस्ट्री कराने का मामला सामने आया है। आरोप है कि सराय गुलरिहा के पूर्व प्रधान ने अपने साथियों के साथ मिलकर कूटरचित दस्तावेज और फर्जी गवाह के सहारे पहले से खरीदी गई जमीन की दोबारा रजिस्ट्री करा दी। शिकायत की जांच पूरी होने के बाद पुलिस ने पूर्व प्रधान सहित छह लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी व जालसाजी का केस दर्ज किया है। सराय गुलरिहा निवासी रामनरायन गुप्ता ने बताया कि उनके पिता ने वर्षों पहले तिवारीपुर जाफरा बाजार निवासी सैयद जाहिद अली और वाहिद अली से 22 डिसमिल जमीन खरीदी थी। उस जमीन पर उनका मकान भी लंबे समय से बना है। रामनरायन का आरोप है कि 22 अप्रैल 2025 को गांव के पूर्व प्रधान खड़क बहादुर यादव, जय हिंद यादव और मनीष कुमार ने साजिश के तहत उनकी जमीन की दोबा...