हल्द्वानी, जुलाई 2 -- हल्द्वानी। काठगोदाम थाना क्षेत्र में तीन लोगों ने एक व्यक्ति को तीस साल पहले जमीन बेच दी। इसके बाद फर्जीवाड़ा करके किसी और व्यक्ति को भी उन्होंने ये जमीन दूसरी बार बेच डाली। मामले का पता चलने पर पीड़ित ने कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के समक्ष शिकायत रखी। इसके बाद काठगोदाम पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। बरेली रोड हल्द्वानी निवासी अब्दुल माजिद ने मंडलायुक्त दीपक रावत को प्रार्थना पत्र देकर कहा कि करीब तीन दशक पहले वर्ष 1993 व 1995 में मो. इकराम, मो. इरफान, मजीदन और उनके परिवारजनों ने ग्राम देवला तल्ला पजाया की कृषि भूमि उन्हें, उनके भाई अब्दुल वाजिद और मो. यासीन को रजिस्ट्री के जरिए बेची गई थी। इसकी उन्होंने दाखिल खारिज भी करा ली थी। आरोप है कि राजस्व विभाग की गलती से विक्रेताओं के नाम आज भी खसरे में सहखातेदार के रूप में...