कौशाम्बी, जनवरी 15 -- मंझनपुर, संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जनपद न्यायालय कौशाम्बी के तत्वावधान में गुरुवार को जिला जेल टेवां में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में शोषण के विरुद्ध अधिकार, नशा मुक्त भारत अभियान विषय पर बंदियों को जागरूक किया गया। शिविर में चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल अमित कुमार मिश्र ने कहा कि बंदियों के संवैधानिक अधिकारों के संरक्षण के लिए कई कानूनी प्रावधान हैं। उच्चतम न्यायालय और उच्च न्यायालय द्वारा भी समय-समय पर दिशा निर्देश दिये जाते हैं पर जानकारी के आभाव में बहुत से लोग उनका लाभ नहीं प्राप्त कर पाते हैं। इन कानूनों की सार्थकता तभी होगी जब इन कानूनों के बारे में जागरूकता होगी। अपने अधिकारों के प्रति सजग होंगे तो कोई भी आपका शोषण नहीं कर सकेगा। शोषण के विरुद्ध अधिकार किसी भी व्यक्ति को गुलामी और अमान...