पीलीभीत, दिसम्बर 28 -- पीलीभीत, संवाददाता। बेसिक और माध्यमिक स्कूलों सहित सभी विभागों में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह एक जनवरी से मनाया जाएगा, जो 31 जनवरी तक चलेगा। इस संबंध में डीआईओएस ने आदेश जारी कर दिए हैं। बेसिक, माध्यमिक स्कूलों और महाविद्यालयों में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के तहत एक जनवरी से 31 जनवरी तक जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिला सड़क सुरक्षा नोडल अधिकारी इंतजार खान ने बताया कि भाषण प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। रोड सेफ्टी क्लब के छात्र-छात्राओं की ओर से जन जागरुकता अभियान चलाकर और रैली निकाल कर जन मानस और वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आवारा जानवरों के सींगों पर रिफ्लेक्टर लगाकर जानवरों एवं वाहन चालकों दोनों को दु...