फतेहपुर, जुलाई 13 -- फतेहपुर, संवाददाता। आगामी वर्ष में होने वाले पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है। जिसकी तैयारियां तेजी के साथ बढ़ती जा रही है। आयोग ने मतदाता पुनरीक्षण अभियान का कार्यक्रम जारी कर दिया है। जिसकी प्रक्रिया 18 जुलाई से शुरू हो जाएगी और 14 अगस्त से बीएलओं घर घर जाकर मतदाताओं की गणना और सर्वेक्षण किया जाएगा। निर्वाचन आयोग मतदाता सूचियों के संशोधन के लिए जारी कार्यक्रम के तहत किसी ग्रापं के आंशिक भाग के किसी अन्य ग्राम पंचायत या नगरीय निकाय में शामिल होने की स्थिति में चुनावी प्रक्रिया से बाहर रखा जाएगा। इसके साथ ही मतदाता सूची के प्रिंट की कार्यवाही 18 जुलाई से 13 अगस्त के बीच होगी। इसी समय में बीएलओं, पर्यपेक्षकों को कार्यक्षेत्र का आवंटन, प्रशिक्षण व स्टेशनरी वितरण का काम पूरा किया जाएगा। मतदाता सूची में शामिल होने के ऑनला...