बलरामपुर, जुलाई 16 -- बलरामपुर, संवाददाता। एक जनपद एक उत्पाद के तहत खाद्य प्रसंस्करण दाल प्रोडक्ट के रूप में चयनित किया गया है। सहायक प्रबंधक उद्योग विभाग ने बताया कि उत्पाद से सम्बन्धित समान्य तकनीकी प्रशिक्षण निदेशालय से चयनित संस्था के माध्यम से प्रदान किया जायेगा। वित्तीय वर्ष 2025-26 में जिले के लिए वार्षिक लक्ष्य 200 प्राप्त हुआ है। जिसके तहत 200 चयनित प्रशिक्षार्थियों को दस दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। प्रशिक्षण के उपरान्त ट्रेड से सम्बन्धित आधुनिकतम तकनीक पर आधारित उन्नति किस्म की टूलकिट वितरित की जायेगी। प्रत्यक्ष लाभ डीबीटी के माध्यम से प्रति प्रशिक्षार्थी को दो हजार रुपये का मानदेय दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए विभाग के वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...