धनबाद, सितम्बर 28 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता मुख्यमंत्री उत्कृष्ट प्लस टू जिला स्कूल धनबाद में शनिवार को आयोजित जिलास्तरीय कला उत्सव में आयोजन की सिर्फ औपचारिकता पूरी की गई। एक छोटा हॉल व एक क्लासरूम यानी की दो हॉल/क्लासरूम में 12 प्रतियोगिताएं करा दी गईं। महत्वपूर्ण है कि भूतल के छोटे हॉल में एक साथ तीन प्रतियोगिताएं चल रही थीं। इनमें संगीत, नृत्य के साथ-साथ मूर्तिकला व पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। हॉल के 70 फीसदी क्षेत्र में नृत्य, संगीत व 30 फीसदी में मूर्तिकला व चित्रांकन का आयोजन हो रहा था। डांस व गानों के बोल के कारण मूर्तिकला व चित्रांकन के प्रतिभागी अपना ध्यान केंद्रित नहीं कर पा रहे थे। ऊपर तल्ले में एक क्लासरूम में कहानी, वादन व नाटक का आयोजन हुआ। महत्वपूर्ण यह है कि जिलास्तरीय कला उत्सव में आयोजित 12 प्रतिस्पर्धाओं में प्रत...